CSC Digimail Login

CSC Digimail Login

CSC Digimail Login {mail.digimail.in} Digimail Id Password Reset

Digimail Login

Digimail Login CSC Digimail Password Reset Status Not Opening, CSC Status Digimail, Digimail, digimail password reset, digimail login csc digimail password reset online: CSC Vles के लिए CSC SPV द्वारा csc digimail को बनाया गया है! यह Mail पूरी तरह से सुरक्षित है! इसमें सभी CSC Vle को Spam Free Email वह फ्रॉड से बचने के लिए CSC ने ऑफिसियल डिजीमेल तैयार किया है! आप सभी Latest Update जैसे कि Notification और Newsletter व सीएससी के अधिकारी से बात करने के लिए CSC Digimail को शुरू किया है! जिससे कि आप अपने समस्या Direct CSC Team के साथ Share कर सकते है!

CSC Digimail Login-

डिजी मेल (digi mail) सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CSC E-Governance Services India Ltd) द्वारा  एक इलेक्ट्रॉनिक मेल सेवा है! डिजीमेल एक ईमेल सेवा है! इसको लॉग इन  करने से पहले आपको उसमे सबसे पहले username id डालनी है! और फिर जो आपका password हो वो डाले  और  दोस्तों अगर आपका password ठीक है ! तो उसको इंटर पर क्लिक करे! CSC Login करने के लिए आपको Digimail की जरूरत पड़ती है! यदि CSC Portal Login नहीं होता है! तब आप अपना Password Reset करते है! तो आपको CSC Login की Password आपके Digimail पर प्राप्त होता है! CSC Login करने के लिए Digimail का सहारा लेना पड़ता है!

CSC E-Governance Services India Limited एक विशेष प्रयोजन वाहन (CSC SPV) है! और नागरिक सेवा बिंदुओं के आईटी-सक्षम नेटवर्क का उपयोग करके स्थानीय आबादी को सरकारी विभागों, बैंकों और बीमा कंपनियों और निजी क्षेत्र में विभिन्न सेवा प्रदाताओं के साथ जोड़ रहा है!

CSC Digimail Login User Id Password कहाँ से मिलता है!

CSC द्वारा आपकी Registered Gmail Id के ऊपर आपको यह Digimail Login User Id और Password भेजा जाता है! जिसके द्वारा आप अपने Digimail Login कर सकते है! और आप CSC द्वारा भेजे गए समय-समय पर New Services का लाभ उठा सकते है!

How to Login Digimail Account

आप अगर अपने Digimail Login करना चाहते है! और अपने सभी CSC द्वारा भेजे गए email को पढ़ना चाहते है! तो नीचे दिए गए Process को अपनाएँ!

  • सबसे पहले आपको https://mail.digimail.in/  पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Login Page खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ पर आपको Digimail Login Id और Password डालकर Login बटन पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपका Digimail Login हो जाएगा!
  • अब आप यहाँ पर CSC द्वारा भेजें गए Email को पढ़ सकते है!

Forget Digimail Password भूल गए है क्या करें

आपको अगर अपने Digimail का Password नहीं पता हैं! तो आप उसे forget करके प्राप्त कर सकते है! जिससे आप आसानी से अपना digi mail का User ID और Password forget कर सकते है!

How to Digimail Password Reset

Digimail Password Reset करना बहुत ही सरल है! अगर आप Digimail Password reset करना चाहते है! कोई भी व्यक्ति अपना Digimail password reset कर सकता है! यह Password आपका OTP यह KYC Process के सत्यापन के द्वारा ही Reset किया जाता है! Digimail Password Reset करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें!

CSC Digimail Password Reset

दोस्तों अगर आप  अपना csc डिजीमेल passward  बार बार भूल जाते है! तो कोई भी ब्यक्ति अपना digimail passward Reset कर सकता है! और रिसेट करने में आपके पास otp आएगा अगर कोई भी प्रकिया को सत्यापन के द्रारा ही हम उसको रिसेट कर सकते है

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://register.csc.gov.in/  पर जाना होगा!
  • सफलतापूर्वक register.csc.gov.in की वेबसाइट खुल जाने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज आएगा!

Digimail password reset

आप अगर एक CSC Vle है! तब आपके लिए Digital service portal द्वारा एक Digimail तैयार किया गया है! हम लोग newsletter प्राप्त करते हैं CSC Digimail Portal Open नहीं हो रही है! तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है! क्योंकि अब आप https://register.csc.gov.in पर जाकर अपना CSC I’d or Aadhar card Number डाल कर अपना digimail password reset or forgot password कर New digimail password Set कर सकते हैं!

Benefits Of CSC Digimail Portal

  • अपना खाता सुरक्षित करें CSC पोर्टल लॉगिन
  • CSC वीएलई के लिए विशिष्ट पहचान
  • आधिकारिक संचार के लिए विशिष्ट ईमेल आईडी
  • CSC न्यूजलेटर
  • आधिकारिक अधिसूचना
  • सभी समर्थन और डिजीमेल
  • डिजिटल सेवा पोर्टल आईडी भूल जाओ जीमेल दर्ज करें!
  • CSC पोर्टल लॉगिन और डिजीमेल
  • सीएससी जिला प्रबंधक डिजीमेल का समर्थन करते हैं
  • CSC नवीनतम अद्यतन नवीनतम सेवा डिजीमेल में सभी अधिसूचना

Digimail Login, digimail password reset

बहुत सारे हमारे Vles भाई है! जिनको CSC Login करने में सारी समस्या होती है! तो CSC ने Digimail तैयार किया है! जिसके माध्यम से हम सभी को Support या कोई भी समस्या होती है! तो बहुत ही आसानी से समस्या का हल निकाल आता है! क्योंकि हर चीज में हमे Digimail का उपयोग करना पड़ता है! अगर हम District Manager से Contact करते है! तो वह हमसे Form Fill करवाता है! उसमे भी हमे Digimail जरूरत पड़ जाता है! या किसी Digimail CSC में काफी उपयोगकर्ता काम की है! और हम सभी को एक ही अच्छे Service Provider कर रहे है! CSC Portal

Digimail द्वारा latest official notification नहीं आता है तो क्या करें

आपको अगर CSC की तरफ से कोई भी latest official notification वह ईमेल नहीं आते हैं! तब  आप नीचे बताई गई जानकारी अपने csc district manager को Send करें! जहां से आप की जानकारी को CSC STATE TEAM एंड दिल्ली टीम को mail.digimail.in पर भेज दिया जाएगा! जहां से आप की मैपिंग होने के बाद आपको csc digimail के भीतर official email आना शुरू हो जाएगा! लेकिन आप की जानकारी Upadte नहीं होती है! या आपकी ईमेल पर मेल नहीं आता है! इसके बाद तब आप CSC digital Seva solutions portal के माध्यम से न्यूजलेटर और लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!

Send Disdrict Manager Detail

  • Vle Name
  • CSC Id
  • Mobile Number 
  • Block
  • Email Id
  • Pin Code
  • Village
  • District
  • Complete Shop Location

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7436 Views