What is PPP Family ID: How to Search, Download and Update Family ID?
What is PPP Family ID: How to Search, Download and Update Family ID?

Family id alag kaise kare

Family id alag kaise kare

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत देते हुए फैमिली आईडी स्प्लिट का ऑप्शन शुरू किया है| यानी जो भी राज्य के परिवार फैमिली आईडी को अलग करवाने को लेकर परेशान थे| उनकी परेशानी को हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दूर किया है| अभी आपके फैमिली आईडी अलग करवाने के लिए कोई भी बिजली बिल की आवश्यकता नहीं है| सिर्फ 2 मिनट में आप अपनी फैमिली को अलग कर सकते हैं|

अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं और अपने परिवार पहचान पत्र को अलग बनवाना चाहते हैं| तो इस पोस्ट में दी गई जानकारी अनुसार आप आसानी से अपनी फैमिली आईडी को अलग कर सकते हैं| फैमिली आईडी पोर्टल पर स्प्लिट के ऑप्शन को शुरू कर दिया गया है| पूरी विस्तार से जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

परिवार पहचान पत्र (Family ID)

परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया एक जरूरी दस्तावेज है| जिसके माध्यम से प्रदेश की सभी योजनाओं और सरकारी कामों में अनिवार्य किया गया है| इसी के बीच बहुत से प्रदेशवासी अपनी फैमिली आईडी को लेकर परेशान थे| क्योंकि शुरू में फैमिली आईडी शुरू होने पर सभी ने एक फैमिली आईडी बना ली लेकिन अभी वह अलग-अलग बनवाना चाह रहे थे| लेकिन पहले फैमिली आईडी पर किसी भी प्रकार का कोई भी ऑप्शन काम नहीं कर रहा था| अभी नए ऑप्शन को जोड़ा गया है जिसके माध्यम से तुरंत फैमिली आईडी अलग हो रही है|

CSC Digipay Commission Chart

फैमिली आईडी अलग ऑप्शन

फैमिली आईडी पोर्टल पर स्प्लिट का ऑप्शन तो काफी समय से था लेकिन वह सही तरीके से काम नहीं कर रहा था क्योंकि जब भी फैमिली आईडी अलग करने के लिए जाते थे तो वहां पर अलग-अलग दो बिजली कनेक्शन की मांग की जाती थी| इसी के चलते किसी की भी फैमिली आईडी अलग नहीं हो पा रही थी| अभी राज्य सरकार ने स्प्लिट के ऑप्शन में बिजली कनेक्शन की मांग को हटा दिया है| अब सभी प्रदेशवासी ऑपरेटर आईडी के माध्यम से अपनी फैमिली आईडी को अलग कर सकते हैं|

फैमिली आईडी अलग ऑप्शन के फायदे

  • फैमिली आईडी यानी परिवार पहचान पत्र आपको अलग-अलग करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी|
  • बिना कोई बिजली कनेक्शन के आप फैमिली आईडी अलग कर सकते हैं|
  • अगर किसी परिवार की गलत एक साथ आईडी बन गई है तो वह अभी अलग-अलग बनवा सकता है|
  • बुढ़ापा पेंशन या किसी अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित परिवार फैमिली आईडी अलग बनवाकर लाभ ले सकते हैं|

E Shram Card Balance Check

फैमिली आईडी अलग कैसे करें?

  • सबसे पहले मेरा परिवार यानी फैमिली आईडी पोर्टल पर चले जाएं|
  • होम पेज पर ऑपरेटर आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी सीएससी आईडी से पोर्टल पर लॉगिन हो जाए|
  • पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद सिटीजन कॉर्नर में स्प्लिट के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब अपना परिवार पहचान पत्र दर्ज करें जिसे आप अलग करना चाहते हैं|
  • अब उन सदस्यों का चयन करें जिन्हें आप अलग करना चाहते हैं|
  • अब फैमिली आईडी में रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें|
  • अब पूरी जानकारी भर लेने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक एनरोलमेंट नंबर जनरेट होकर आ जाएगा|

  • अब इस एनरोलमेंट नंबर को कॉपी करें और फैमिली आईडी नंबर की जगह पर दर्ज कर सर्च पर क्लिक करें|
  • आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आप देखेंगे आपकी एक नई फैमिली आईडी जेनरेट हो जाएगी|
  • इस प्रकार से आप अपनी फैमिली आईडी अलग कर सकते हैं|

कृपया ध्यान दें: यह ऑप्शन केवल ऑपरेटर आईडी के लिए है इसलिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर फैमिली आईडी अलग करवा सकते हैं|

SODES : Society of Digital Entrepreneurs

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8000 Views