Haryana Assembly Polls Schedule: Assembly elections in Haryana on October 1, results on October 4

Haryana Assembly Polls Schedule: Assembly elections in Haryana on October 1, results on October 4

Haryana Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव का एलान, एक अक्टूबर को मतदान और चार को परिणाम, आचार संहिता लागू

हरियाणा विधानसभा चुनाव का आज एलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। हरियाणा में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। इस बार एक ही चरण में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। हरियाणा में 90 विधानसभा सीट है सभी सीटों पर एक ही चरणों में वोटिंग होगी।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। हरियाणा में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।

इस बार एक ही चरण में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। चुनाव की तारीख के एलान होते ही हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी 90 सीटों पर एक दिन वोटिंग होगी।

2 करोड़ से अधिक मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 सीट हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।

तीन नवंबर को खत्म हो रहा कार्यकाल

बता दें कि कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने हरियाणा का दो दिवसीय दौरा किया था। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रबंधों पर बैठक ली थी। उसके बाद ही उन्होंने जल्द चुनाव के संकेत दे दिए थे। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हरियाणा की 90 में 73 सीटें सामान्य और 17 सीटें आरक्षित हैं. हरियाणा में 27 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. 20 हजार 629 पोलिंग बूथ हैं. 150 मॉडल पोलिंग बूथ हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा का चुनाव दुनिया में हमारी लोकतांत्रिक ताकत का प्रमाण है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

178 Views